Bewafa Shayari Status 2020 , Judai Status For Boys , Bewafa Ladki Shayari, Dhoka Shayari For FB and Whatsapp

Bewafa Shayari Status 2020 , Judai Status For Boys , Bewafa Ladki Shayari, Dhoka Shayari For FB and Whatsapp


New Best Bewafa Shayri Status Quotes 2020

Bewafa Shayari Status 2020 , Judai Status For Boys , Bewafa Ladki Shayari, Dhoka Shayari For FB and Whatsapp


मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद 
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद 
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था 
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद



मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा 
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा 



हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया।




तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये




जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…




कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी



Dhokha Statua SHayari For Couple 

Bewafa Shayari Status 2020 , Judai Status For Boys , Bewafa Ladki Shayari, Dhoka Shayari For FB and Whatsapp



प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना;
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना;
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।



मैंने भी किसी से प्यार किया था
उनकी रहो में इंतजार किया था
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें
कसूर उनका नहीं मेरा ही था
जो एक बेवफा से प्यार किया था !!





Badi Mehnat Se Meri Duniya Lutai Hogi,

Meri Mohabat Ki Hasti Mitai Hogi,

La Tere Pairon Mein Marham Laga Du,

Kyon Ki …

Mere Dil Ko Thoker Marne Mein 

Tuje Chhot To Ai Hogi....

....Bewafa...






चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है 
तुम तो ये बताओ कि आज 'तन्हा' कौन है !!




इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है !
खामोशियो की आदत हो गयी है !
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से अगर है तो !
एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है !!




तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी...इश्क़-ऐ-बवाल से.



क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए 
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए। 
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को 
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए।।



Whatsapp Bewafa Status in Hindi

Bewafa Shayari Status 2020 , Judai Status For Boys , Bewafa Ladki Shayari, Dhoka Shayari For FB and Whatsapp


वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए



Crying Bewafa Shayari , Dhoka Shayari 


ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने !
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!



उसके चले जाने के बाद…हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है…किस किस को अजमाते रहेंगे.



बेवफा तेरा मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल नही।
है मगर तु बहुत खुबसुरत
पर दिल लगाने के काबिल नही.



तु भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया.
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया|



तुझे चिठ्ठीयां नहीं करवटो की नकल भेजेंगे,
अब चादर के नीचे कार्बन लगाने लगे हैँ हम,
एक ख्वाहिश है मेरी, पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर लिपटे मुझसे, मेरी इजाजत के बगैर.



बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है.



रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.



हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है!
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है!
सब कुछ है यहाँ बस तू नही!
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है!


Long Love Failure Shayari  and Sad Breakup Shayari For Whatsapp



जख्म बन जानेँ की आदत है उसकी,
रुला कर मुस्कुरानेँ की आदत है उसकी,
मिलेगेँ कभी तोँ खुब रूलायेँ उसको,
सुना है रोतेँ हूऐ लिपट जाने की आदत है उसकी.



मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता.
उसे उड़ने का शौक था,
और हमें उसके प्यार की कैद पसंद थी,
वो शौक पूरा करने उड़ गयी जो,
आखिरी सांस तक साथ देने को रजामंद थी.



तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.



मेरी साँसों को भी आज टूट जाने दे ए-खुदा,
मेरे ख्वाबों की तरह, उसके वादों.
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रुह तक गिरवी है मेरी, तेरी चाहत में.



उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया.


Bewafa Shayari For Whatsapp



चलो यूँ ही सही हम बेवफ़ा हैं,
मगर ये तो बताएँ आप क्या हैं.





तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी….कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं.



दश्त था, सेहरा था, तन्हाई थी, वीरानी थी,
अपने ही अपने नही थे…बस यही हैरानी थी.