टीचर: इतने दिन कहाँ थे...?? . .

पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था...!!

😀 . . टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं...! . .

पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!! 😀😀😀😜😂

*Good day*

अब तो हद हो गयी है😱

ये अफवाह…
कौन फैला रहा है की…

एक्टिवा के साइलेंसर पे
बीबी का नाम लिखने से..

बुलेट की आवाज आती है। 😜😜😛😛

पहले हम मेहमानो से काफ़ी परेशान रहते थे...
फ़िर किसी ने बताया की दीवार पर LIC एजेन्ट का बोर्ड लगा लो...🤔😎

अब काफ़ी राहत है। 😝😂🦁

*इतिहास में सर्वकालिक सच्ची दोस्ती*
*टायर और ट्यूब्स की ही मानी गई है*,,

*हवा एक की निकलती है*
*और बैठ दूसरा जाता है।*

😄😄😄😄😄

Funny Joke, Is Bar Picnic Ke Liye

Funny Joke, Is Bar Picnic Ke Liye

" इस बार पिकनिक के लिए हम कहाँ जाएँगे ....?"

पति---
" जहाँ गम भी न हो...
आँसू भी न हो...
बस प्यार ही प्यार पले..! "

" देखो...ये बिलकुल संभव नहीं है....मैं चलूँगी मतलब चलूँगी..!! " 😂

Funny saying SMS, Jab Bhi Main Hanste Hue

Funny saying SMS, Jab Bhi Main Hanste Hue

जब भी मैं हँसते हुए "phone" के तरफ  देखता हूँ ...
तो घरवाले को लगता है "सेटिंग" का मैसेज है..!!
.
.
.
अब उनको कौन बताए "single" लोग "चुटकुले" पढकर ही खुश रहते है..!!
😝😝😝

Independence day joke, China Hamara Dushman Hai

Independence day joke, China Hamara Dushman Hai

15 अगस्त से पहले में ये शपथ लेता हूँ कि

*चीन* हमारा *दुश्मन* हैं

हम उस से सम्बंधित कोई वस्तू प्रयोग नही करेंगे।।

इसलिए आज से

*चाउमीन* का नाम बदल कर

*" दीनदयाल लच्छा"* रख दिया हैं।।

बहिष्कार मतलब बहिष्कार

Whatsapp Funny jokes, Pati aadhi raat ko

Whatsapp Funny jokes, Pati aadhi raat ko

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया

पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी,
         इतनी रात को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁

पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁

पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो  😛😁

इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और
   2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
           और नाले के पानी में फेंक दिया

                    छपाक,

पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅 ओर भागी,
अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और
घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅

पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं
          चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी

पति :-खूब चिल्लाओ, जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं,
                 फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि
        आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी नायटी में 😁😅

#बेवडे_की_बुद्धी_को_कमजोर_समझने_की_गलती_मत_करना

😂😂😂😂😂😂😂
🥃🥃🥃 *180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर*