टीचर: इतने दिन कहाँ थे...?? . .
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था...!!
😀 . . टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं...! . .
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!! 😀😀😀😜😂
*Good day*
Hindi Best Shayari
टीचर: इतने दिन कहाँ थे...?? . .
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था...!!
😀 . . टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं...! . .
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!! 😀😀😀😜😂
*Good day*
अब तो हद हो गयी है😱
ये अफवाह…
कौन फैला रहा है की…
एक्टिवा के साइलेंसर पे
बीबी का नाम लिखने से..
बुलेट की आवाज आती है। 😜😜😛😛
पहले हम मेहमानो से काफ़ी परेशान रहते थे...
फ़िर किसी ने बताया की दीवार पर LIC एजेन्ट का बोर्ड लगा लो...🤔😎
अब काफ़ी राहत है। 😝😂🦁
*इतिहास में सर्वकालिक सच्ची दोस्ती*
*टायर और ट्यूब्स की ही मानी गई है*,,
*हवा एक की निकलती है*
*और बैठ दूसरा जाता है।*
😄😄😄😄😄
" इस बार पिकनिक के लिए हम कहाँ जाएँगे ....?"
पति---
" जहाँ गम भी न हो...
आँसू भी न हो...
बस प्यार ही प्यार पले..! "
" देखो...ये बिलकुल संभव नहीं है....मैं चलूँगी मतलब चलूँगी..!! " 😂
वो डॉक्टर भी विलुप्त होते जा रहे है ...
.
.
.
जो कहते थे "जीभ दिखाओ"......
अब तो सीधा लिख देते है,
"फलाना टेस्ट" करा लो ...!!
😝😝😝😝
जब भी मैं हँसते हुए "phone" के तरफ देखता हूँ ...
तो घरवाले को लगता है "सेटिंग" का मैसेज है..!!
.
.
.
अब उनको कौन बताए "single" लोग "चुटकुले" पढकर ही खुश रहते है..!!
😝😝😝
15 अगस्त से पहले में ये शपथ लेता हूँ कि
*चीन* हमारा *दुश्मन* हैं
हम उस से सम्बंधित कोई वस्तू प्रयोग नही करेंगे।।
इसलिए आज से
*चाउमीन* का नाम बदल कर
*" दीनदयाल लच्छा"* रख दिया हैं।।
बहिष्कार मतलब बहिष्कार
पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी,
इतनी रात को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो 😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और
2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया
छपाक,
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅 ओर भागी,
अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और
घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं
चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ, जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं,
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि
आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी नायटी में 😁😅
#बेवडे_की_बुद्धी_को_कमजोर_समझने_की_गलती_मत_करना
😂😂😂😂😂😂😂
🥃🥃🥃 *180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर*