Dua Shayari And Status,Ibadat Shayari For Whatsapp, New Fariyaad Shayari , Shayari On Ibadat Status
Best New Dua/Fariyad Shayri Status Quotes 2019
Best New Dua/Fariyad Shayri Status Quotes 2019
ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं,
हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं,
उन पर गम का साया न आने पाए,
जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं।
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
जब कभी दिल दुआ देगा,
तो नफरत को मिटा देगा,
ये बेचारा इंसान क्या देगा,
जो भी देगा खुदा देगा।
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं.
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है
मेरे खुदा तू उकर गुनाह माफ़ कर
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!
Saari Umar Tum Ko Pyar Mile
Jo Dil Mai Hai Wo Hazar Baar Mile
Bichar Jate Hai Milne Ke Bad Bhi Kuch Log
Jo Kbhi Na Bichre Aisa Tumko Yar Mile....!!
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो...
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है
जब माँ छोड़कर जाती है
तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता..
और जब पिता छोड़कर जाता है
तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता..
मेरी इबादतों को ऐसे कबूल कर ऐ मेरे.खुदाकि सजदों में मैं झुकूँ !
और..मुझसे जुड़ेहर रिश्ते की.ज़िन्दगी संवर जाए !!
दुआ कौन सी थी बस याद नही दो हथेलीयां
जुङी थी एक तेरी थी एक मेरी !!
Also Read : Hindi Attitude Status Facebook Shayari
हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें !
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !!
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले !
काश उसे भी मेरी तकदीर में लिख दिया होता