Bewafai Shayari, वो रुठते रहे हम मनाते रहे...

Bewafai Shayari, वो रुठते रहे हम मनाते रहे...
वो रुठते रहे हम मनाते रहे !
उनकी राहों में पलके बिछाते रहे !!
उसने कभी पलट के भी नहीं देखा !
हम आँख झपकने से भी कतराते रहे !!

Bewafai Shayari, तू देख या न देख...

Bewafai Shayari, तू देख या न देख...
तू देख या न देख, तेरे देखने का ग़म नहीं !
तेरा न देखना भी तेरे देखने से कम नहीं !!
सामिल नहीं हैं जिसमे तेरी यादे ......
वो जिन्दगी भी किसी जहनुम से कम नहीं !!

Bewafai Shayari, पलकों को कभी हमने...

Bewafai Shayari, पलकों को कभी हमने...
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं !
वो सोचती हैं की हम कभी रोये ही नहीं !!
वो पूछती हैं की ख्वाबो में किसे देखते हो ?
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं !!

Bewafai Shayari, हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं...

Bewafai Shayari, हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं...
हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं !
नजरो से नज़रे मिलाने की आदत हैं !!
पर हमारी तो नज़र उनसे हैं जा मिली !
जिन्हें नज़र झुकाके सर्माने की आदत हैं !!

Bewafai Shayari, ना समझा मेरी मोहब्बत को..

Bewafai Shayari, ना समझा मेरी मोहब्बत को..
ना समझा मेरी मोहब्बत को तुमने !
ना समझी गई तेरी वफा मुझसे !!
गिला ना किया था कभी भी हमने !
अब क्या करेगे सिकायत तुझसे !!

Yaden Shayari, मांग कर तुझे रव से..

Yaden Shayari, मांग कर तुझे रव से..
मांग कर तुझे रव से पाया नहीं हमने !
कौन सा वो ख्वाब हैं जो पलकों में सजाया नहीं हमने !
तुम तो भुलोगी मुझे मालूम हैं ये जाने - जाना !
मगर एक लम्हा भी कभी तुझको भुलाया नहीं हम ने !!

Dard Shayari, तुम मेरी वफाओ को...

Dard Shayari, तुम मेरी वफाओ को...
तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी !
खुद को मेरे याद में बर्बाद करोगी !!
मेरे प्यार को तुम जानो या न जानो !
तुम मुझे याद मेरे बाद करोगी !!

Bewafai Shayari, एक अजनबी से मुझे...

Bewafai Shayari, एक अजनबी से मुझे...
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं !
इनकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों हैं !!
उसे पाना नहीं हैं मेरी तक़दीर में सायद !
फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यों हैं !!

Dard Shayari, नाकाम सी कोशिस...

Dard Shayari, नाकाम सी कोशिस...
नाकाम सी कोशिस किया करते हैं !
हम हैं की उनसे प्यार किया करते हैं !!
खुदा ने तक़दीर में टुटा तारा भी नहीं लिखा !
और हम हैं की चाँद की आरजू किया करते हैं !!