Beautiful Hindi Love Shayari - Love Shayari collection

BEAUTIFUL HINDI LOVE SHAYARI

Love Shayari
Sad Love Quote Hindi, quotes on love in hindi sad, heart touching love shayaris, heart touching shayari in hindi, heart touching love shayari, Heart Touching Love Shayari collection, Hindi Font Love Quotes


Sad Love Shayari:

Love Shayari

इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !

Love Shayari
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक डोर होता है.

Love Shayari

एक सुकून कि तालाश मे,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं…
और लोग कहते हैं,
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…
Love Shayari
   
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना…
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
Love Shayari

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ;
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ;
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ……..।

Best Hindi Shayari

किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत हैं..
मैने भी कह दिया…
कि बारिश के बाद,
अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है..

Hindi Shayari
   
वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,
जब वो रुठते तो मनाया किसने था,
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था.
Hindi Shayari

मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे

TRUE LOVE SHAYARI FOR FACEBOOK

Best Hindi Shayari
Love Shayari in hindi sad, sad Shayari in hindi for love, love Shayari in hindi for girlfriend, sad lines in hindi, sad thought in hindi, sad love quote hindi, quotes on love in hindi sad, love shayari hindi, beautiful hindi love shayari, 2 line love shayari, best love shayari, Heart Touching Love Shayari, Hindi Love Shayari.

Hindi Shayari

एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना,
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,
ज़रा चुपके से खामोशी से,
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना!
Hindi Shayari


जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!
Best Hindi Shayari

इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया,
इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया,
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं,
लेकिन कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!

इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!
Hindi Shayari

आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंठो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते!

0 Comments: