Sad Shayari In Hindi 2020 – Latest Shayari In Hindi Status for FB, Whatsapp, Instagram | New Sad Status | Sad Status In Hindi 2020 | Best Sad Status | Sad Status For Whatsapp And Facebook | Breakup Shayari And Status |


Sad Shayari In Hindi 2020 – Latest Shayari In Hindi Status for FB, Whatsapp, Instagram.

Sad Shayari In Hindi

Sometimes we feel sad and want to express our sadness. So Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can choose or select all type of Shayari according to your mood and share it where you want.
Unlimited Daily Best Sad Status in Hindi 2020 Lines Very Heart Touching With Photos 


Sad Feeling Status And Sad Shayari  Whatsapp Status Also Added In THis Post. Hindi Sad Status   2020



Sad  Shayari in Hindi For Boys And Girls



Sad Shayari In Hindi

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।



रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।



जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।



इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।



कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।



न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।





कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।



जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।




काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।



हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर


Top Sad Facebook shayari status in hindi
Sad Shayari In Hindi





कितनी अजीब हो गई है जिंदगी खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से




बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी




चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं




दर्द तो तब होता है जब हमे किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो



अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना



बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है



मैं कैसे मान लू की वो किसी और को चाहती है



इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी 





हो इजाजत तो एक बात पुछु जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब किस से करते हो


Top Sad And  Whatsapp FB  Shayari Status In Hindi
Sad Shayari In Hindi


शहर ग़ैर हो #चुका है..
तुम ग़ैर हुए तो #क्या हुए...




हम दोनों "धोखा" खा गए....
मैंने तुम्हें औरो से "अलग" समझा
और..तुमने मुझे औरो "जैसा" समझा...




कुछ लोग आये थे
मेरा गम बटाने
मुझे खुश देखा
तो नाराज होकर चल दिये




लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"
अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना





लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"....
अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना.....




वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर..
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!💞




सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंने
जुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था...




वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!




जख्मी हो गईं नींदे मेरी, ख्वाबों पर ऐसा वार किया..
जिस्म तो सलामत रह गया,मेरी रूह को तूने मार दिया..!!





बहुत अलग सा है मेरे इश्क का हाल..
तेरी एक खामोशी, और मेरे लाखों सवाल..!!



Top Sad And  Whatsapp  Shayari Status In Hindi



उम्मीद न रखना किसी से सच्चे प्यार की। बहुत प्यार से धोखा देते है शिद्दत चाहने वाले



"दिन को नहीं होती कमी महसूस किसी की। ये शाम है जो अक्सर सहारा ढूंढ़ती है। "




ज़रा सी जिंदिगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोइ इंसान बहुत है दिल का दर्द सुनाए तो सुनाए किसको। जो दिल के करीब है वो अनजान बहोत है।
ज़रा सी जिंदिगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोइ इंसान बहुत है




दिल का दर्द सुनाए तो सुनाए किसको। जो दिल के करीब है वो अनजान बहोत है।



जब सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछो। हम बेगुनाह निकले तो तुम्हे तकलीफ होगी।




अब तो ज़ेहन में महज़ एक ख्याल आता है। तुझे पाकर छोड़ देने को जी चाहता है।




ज़ख्मो को बून्द भर भी ये भरने नही देती, अधूरी मोहब्बत, दूसरी मोहब्बत करने नहीं देती।




मरहम भी भरू तो कैसे तेरे ज़ख्मो पे। वजह भी तो में ही हूँ तेरे ज़ख्मो की




प्यार वो गुनाह है जो करते तो सब है, मगर सज़ा हमेशा वफ़ा करने वालो को ही मिलती है।




धड़कन तेरी हो या मेरी। साँसों का मिलना ज़रूर है। इस दुनिया में मिले न मिले। उस दुनिया में मिलना ज़रूर है।




मिलना तो ज़रूर होगा। रूह का रूह से तेरा मेरी आबरू से। मिलना तो ज़रूर होगा मेरी आँखों का तेरी आँखों से। तेरी धड़कनो का मेरे जज़्बातो से।
मिलना तो ज़रूर होगा। रूह का रूह से तेरा मेरी आबरू से।
मिलना तो ज़रूर होगा मेरी आँखों का तेरी आँखों से। तेरी धड़कनो का मेरे जज़्बातो से।





IF YOU LIKE THIS POST Top Sad And  Whatsapp FB  Shayari Status In Hindi PLEASE SHARE YOUR FRIENDS WITH WHATSAPP BOTTON 

Sad Status two line | new sad status 2020 | best sad status for boys and girls

Sad Status Two Line | New Sad status 2019 | Best Sad Status For Boys And Girls | Sad Status And Shayari 
Sad Shayari For Facebook And Whatsapp.

Sad Status Two Line


कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हम को फ़राज़ ;दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गयी।...


हमने भी एक ऐसे शख्स को टूट कर चाहा है,,,
जिसे भूलना मेरे बस मे नही और पाना मेरी किस्मत मे नही...!!!





कैसे मान लिया तुमने कि मुझको मोहब्बत नहीं रही.......
एक तेरे अलावा मुझे किसी की ज़रूरत भी तो नही.....






किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल..
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई !




यूँ ही तो नहीं भड़की ये आग मोहब्बत की,
कुछ तो तुमने भी अपने दामन से हवा दी होगी....




हमारे पास तो सिर्फ तेरी यादे है....
जिंदगी तोह उसे मुबारक हो जिसके पास तू है ...





बदलती चीज़ें हमेशा अच्छी लगती हैं, लेकिन बदलते हुए अपने कभी अच्छे नहीं लगते। ।




इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...



तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!



जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी,
तब तुझे एहसास होगा की मोहब्बत किसे केहते है !!





मत पूछ कि मेरा कारोबार क्या है..
मुहब्बत की दुकान है नफरत के बाज़ार में..




रोज़ कहता हूँ कि भूल जाऊँगा उसे..
मगर ना जाने क्यूँ रोज़ ये बात भूल जाता हूँ..




खुदाबंद मेरी गुमराहियों पर दरगुजर फरमां,
मैं उस माहौल में रहता हूँ जिसका नाम दुनिया है..



हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है..


Sad Status Two Line


बरसो बाद फोन पर हम दोनो देर तक खामोश ही रहेँ..
लफ्ज सारे गायब थे,
पर "बाते हजारो" हो गयी..!!





लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, ..
मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।





Galat Suna Tha Ki Ishq Ankhon Se Hota HaiDil Toh Vo Bhi Le Jate Hai Jo Palke Tak Nahi Uthate


कहीं ऐसा न हो मैं तुझको शर्मसार कर बैठूँतू कुछ सवाल रहने दे मैं कुछ जवाब रहने दूँ

Jis Insan Ki Saans Nikal Jaye Wo Zinda Nahi RehtaLekin Jis Insan K Dil Se Ehsaas Nikal Jaye Wo Insaan Hi Nahi Rehta


आग लगाने वालो को कहाँ इसकी खबर हैं,रुख हवाओ का बदला तो खाक वो भी होंगे


Sad Status Two Line

Na Kar Dil Azaari Na Ruswa Kar MujheJurm Bata,Saza Suna,ya phir Khatam Kar Mujhe


दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब होमैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो



Chhod diya uska intezaar karna hamesha ke liyeJise ek nigah ki kadar na ho use mud mud kar kya dekhna


लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तकमोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक


Meri Tanhaiyan Karti Hai Jinhe Yaad SadaaUnko Bhi Meri Jarurat Ho Jaroori Toh Nahi


हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैंकहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे


Yeh DiL Hi Jaanta Hai Meri Pak Mohabbat Ka AalamKi Mujhe Jeene Ke Liye Saanso Ki Nahi Teri Zarurat Hai


क्या हुआ,जो हम लिपट गए तुझसेतुम्हें इज़ाज़त है बदला तुम भी ले लो



Jiske lafzon me hume humara aks milta haiBade nasibon se aisa koi ek shaqs milta hai…


किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसेक्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो


Also Read : Love Shayari

Tumhare samne hote hue bhi tumse door rahnaIsse badi majburi ki misaal aur kiya hogi


दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीचदर पर खड़े रहे कुछ ख्वाब रात भर



Nahi maloom sab mujhko akela kyu samajhte hainMain tanha jab bhi dikhta hu,tumhare sath hota hu


एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते मेंरेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है



न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैंकभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं


हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यूँ न चुनें टुकड़ेहर शख़्स की क़िस्मत में इनआ’म नहीं होता


इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गईफ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई


तेरी बात ख़ामोशी से मान लेनायह भी अन्दाज़ है मेरी नाराज़गी का


कितनी शिद्दत से मैंने चाहा था उसकोकोई अपना दुश्मन भी होता तो निभाता उम्र भर

दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर हैचल ए ईश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है

तेरे इंतज़ार में मेरा बिख़रना इश्क हैऔर तेरी मुलाक़ात पे निख़रना इश्क है

Manzilo se gumrah bhi kar dete hai kuch logHar kisi se rasta puchna bhi accha nahi hota


जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे वो चीज़ तेरी होऔर जिस से तू प्यार करे वो तक़दीर मेरी हो

Also Read : Good Night SMS Shayari


एक भी दिन ना निभा सकेंगे वो मेरे किरदारवो लोग जो मुझे मशवरे देते हज़ार

करवटें सिसकिया कशमकश और बेताबीकुछ भी कहो मोहब्बत आग लगा देती है

एक मैं हूं के समझा नहीं खुद को आज तकऔर लोग हैं, न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेते हो


तुम जो थाम लेते हो ना मेरा यह हाथ ख्वाबो मेंकुछ इसलिए नींद के शौक़ीन हो गए है हम

तुम समझ लेना बेवफा मुझको मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,ये वजह अच्छी होगी एक दूसरे को भूल जाने के लिये

 प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये,बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाये।।


 करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे,दूरियां तो केवल फासले बढाती हैं..

बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की तरह ,जिन्हे हद्द से ज़्यादा वक़्त दिया जाये।।

 हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते हैं,तुझे पाना अभी बाकि है और खोने से डरते हैं..


 आखिर क्यों तुम मुझे इतना दर्द देते हो,जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो..





Two Line Shayari in Hindi on Dard Bhari Zindagi

Sad Status Two Line


मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर,मगर शर्त ये है कि, तुम सामने बैठ कर साँसों को टुटता देखो।
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।

 भला कौन इस दिल की इतनी देख-भाल करे ,रोज़ रोज तो इसके किस्मत में टूटना ही लिखा है ।
 जब मिलो किसीसे तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना ,बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले।।
कब ठीक होता है हाल किसीके पूछने से,बस तस्सल्ली हो जाती है कोई फिकरमंद है अपना।।


 कितनी भी शिद्दत से तुम निभालो रिश्ते,बदलने वाले तो एक दिन बदल ही जाते हैं||

 महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाही कुछ दिनों से ,याद रखना अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात ना होगी।।
गुस्सा भी सिर्फ उनसे ही हुआ जाता है,जिनसे हमे यकीन है की मना लेंगे।।
 हज़ारों महफ़िल है, लाखों मेले हैं ,पर जहाँ तुम नहीं, समझ लेना हम अकेले हैं..

 हमारे शहर आ जाओ , सदा बरसात रहती है,कभी बदल बरसते हैं , कभी आखें बरसती हैं..


 कुछ तो बात ज़रूर है मोहब्बत में ,वर्ण कोई एक लाश के लिए ताज महल न बनवा देता।।


प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है , दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं




गरीब का दर्दसुला दिया माँ ने…ये कहकर..!परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर..!!





तुम बदले तो मज़बूरिया थीहम बदले तो बेवफा हो गए !!

NEW SAD STATUS AND SHAYARI



Sad Status Two Line


अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का,सुकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे”..!!


तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!


बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के…पर तेरी याद हे की “दरारों” मे से भी आ जाती हैं




जिंदगी सफ़र पर निकल चुकी है…मंजिल कब मिलेगी तू ही बता ये मेरे खुदा..!!


जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले



बहुत कुछ खरीदकर भी..बहुत कुछ बचा लेता था..!आज के जमाने से तो, वो बचपन का जमाना अच्छा था..!!


बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर….जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया|

जिंदगी के पन्ने कोरे ही अच्छे थे..तूने सपनों की स्याही बिखेर कर दाग दाग कर दिया|



Sad Status Two Line
क्या बताऊँ इस दिल का आलम नसीब में लिखा है इंतज़ार करना

 Also Read : Sad Shayari Status SMS

निकली थी बिना नकाब आज वो घर सेमौसम का दिल मचला लोगोँ ने भूकम्प कह दिया



अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहातो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते


अमीरों के लिए बेशक तमाशा है ये जलजला,गरीब के सर पे तो आसमान टुटा होगा.

नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा. . . .बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है. .

कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँमाँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर



नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा. . . .बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है. 

 Also Read : Attitude Boys and Girls Status Shayari


जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ हैमे उन्हें वादा करती हूँ मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा

SAD STATUS 2020


Sad Status Two Line

ये जो छोटे होते है ना दुकानों पर होटलों पर और वर्कशॉप परदरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है


कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटनेमैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये


मोत से तो दुनिया मरती हैंआशीक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं


दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न कर सके…उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नही कर सकता
बिक रहे हैं ताज महल सड़क-चौराहों पर आज भी..मोहब्बत साबित करने के लिए बादशाह होना जरुरी नहीं..!!



डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो,और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमें ही उतारा गया।



Tere na hone se kuchh bhi nahi badla,.Bus kal jaha Dil hota tha, Aaj waha dard hota hai..!!



Masla ye nahi k tera huMasla ye hai k sirf tera hu..!!



गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी..!!



धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक।।क्योंकि हर पत्थर हीरा नहीं होता।।


लोग ढूँढेंगे हमें भी, हाँ मगर सदियों के बाद।


अजीब खेल है इस मोहब्बत का,किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।



वो अपनी मर्जी से बात करते हैँ औरहम कितने पागल हैँ जो उनकी मर्जी का इंतजार करते2 हैं..!!!



सुना है आज उनकी आँखों आँशु आ गए।वो बच्चों को लिखना सिखा रही थी.. कि मोहब्बत ऐसे लिखते है।



अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी।दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए।


Ab dekhiye to, kis ki jaan jaati hai,Maine us ki, us ne meri qasam khayi hai!!!



चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं…वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं..


थोङा ऐतबार करो मुझ परदोस्त हूँ मैं, कोई गैर नहीमुहब्बत हुई है, गुनाह तो नही.