Sad Shayari In Hindi 2020 – Latest Shayari In Hindi Status for FB, Whatsapp, Instagram.
Sometimes we feel sad and want to express our sadness. So Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can choose or select all type of Shayari according to your mood and share it where you want.
Unlimited Daily Best Sad Status in Hindi 2020 Lines Very Heart Touching With Photos
Sad Feeling Status And Sad Shayari Whatsapp Status Also Added In THis Post. Hindi Sad Status 2020
Sad Shayari in Hindi For Boys And Girls
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।
हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर
Top Sad Facebook shayari status in hindi
कितनी अजीब हो गई है जिंदगी खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से
बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं
दर्द तो तब होता है जब हमे किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो
अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है
मैं कैसे मान लू की वो किसी और को चाहती है
इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी
हो इजाजत तो एक बात पुछु जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब किस से करते हो
Top Sad And Whatsapp FB Shayari Status In Hindi
शहर ग़ैर हो #चुका है..
तुम ग़ैर हुए तो #क्या हुए...
हम दोनों "धोखा" खा गए....
मैंने तुम्हें औरो से "अलग" समझा
और..तुमने मुझे औरो "जैसा" समझा...
कुछ लोग आये थे
मेरा गम बटाने
मुझे खुश देखा
तो नाराज होकर चल दिये
लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"
अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना
लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"....
अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना.....
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर..
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!💞
सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंने
जुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था...
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!
जख्मी हो गईं नींदे मेरी, ख्वाबों पर ऐसा वार किया..
जिस्म तो सलामत रह गया,मेरी रूह को तूने मार दिया..!!
बहुत अलग सा है मेरे इश्क का हाल..
तेरी एक खामोशी, और मेरे लाखों सवाल..!!
Top Sad And Whatsapp Shayari Status In Hindi
उम्मीद न रखना किसी से सच्चे प्यार की। बहुत प्यार से धोखा देते है शिद्दत चाहने वाले
"दिन को नहीं होती कमी महसूस किसी की। ये शाम है जो अक्सर सहारा ढूंढ़ती है। "
ज़रा सी जिंदिगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोइ इंसान बहुत है दिल का दर्द सुनाए तो सुनाए किसको। जो दिल के करीब है वो अनजान बहोत है।
ज़रा सी जिंदिगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोइ इंसान बहुत है
दिल का दर्द सुनाए तो सुनाए किसको। जो दिल के करीब है वो अनजान बहोत है।
जब सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछो। हम बेगुनाह निकले तो तुम्हे तकलीफ होगी।
अब तो ज़ेहन में महज़ एक ख्याल आता है। तुझे पाकर छोड़ देने को जी चाहता है।
ज़ख्मो को बून्द भर भी ये भरने नही देती, अधूरी मोहब्बत, दूसरी मोहब्बत करने नहीं देती।
मरहम भी भरू तो कैसे तेरे ज़ख्मो पे। वजह भी तो में ही हूँ तेरे ज़ख्मो की
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सब है, मगर सज़ा हमेशा वफ़ा करने वालो को ही मिलती है।
धड़कन तेरी हो या मेरी। साँसों का मिलना ज़रूर है। इस दुनिया में मिले न मिले। उस दुनिया में मिलना ज़रूर है।
मिलना तो ज़रूर होगा। रूह का रूह से तेरा मेरी आबरू से। मिलना तो ज़रूर होगा मेरी आँखों का तेरी आँखों से। तेरी धड़कनो का मेरे जज़्बातो से।
मिलना तो ज़रूर होगा। रूह का रूह से तेरा मेरी आबरू से।
मिलना तो ज़रूर होगा मेरी आँखों का तेरी आँखों से। तेरी धड़कनो का मेरे जज़्बातो से।
IF YOU LIKE THIS POST Top Sad And Whatsapp FB Shayari Status In Hindi PLEASE SHARE YOUR FRIENDS WITH WHATSAPP BOTTON