मेरे प्यार की शिद्दत क्या जान सकोगें तुम....
मेरी तो साँसे भी तुम्हें सोच कर चलती हैं..!!
Hindi Best Shayari
मेरे प्यार की शिद्दत क्या जान सकोगें तुम....
मेरी तो साँसे भी तुम्हें सोच कर चलती हैं..!!
तुझे पाऊँ .... वो... मन्नत से...कम नहीं,
तुझे साँसों में...महसूस करूँ...वो...जन्नत से..कम नहीं....💞
तमन्नाओं को जिन्दा ... कर लूं...
तुम नजर इधर करो... तो... मैं भी कुछ गुस्ताखियाँ कर लूं........💕
सुनो📣📣📣
दिल की धड़कन बन कर
दिल 💓में रहोगे तुम🙈
जब तक सांस है मेरी
साथ रहोगे तुम😍
ना कभी बदले ये लम्हा.
ना बदले ये ख्वाइश हमारी.
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के.
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी.।।
🍃🌷🍃
यही चेहरा..
यही आंखें..
यही रंगत निकले,
जब कोई ख्वाब तराशूं
तेरी सूरत निकले !! 😍