Sad Bewafa Shayari Images : Heart Touching Sad Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend by Alone Sad Boy, Dard Bhari Shayari for Her by Him, bewafa Shayari in Hindi. bewafa shayari in hindi for girlfriend, sad shayari in english for love bewafa, bewafa dosti shayari in hindi.
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको याद आएंगे!!
अगर वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम नहीं,
जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं,
न जाने कैसे ज़ख़्म दिए हैं इस दिल को,
हर शक्स है कि इस दर्द की कोई मरहम नहीं।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
Dard hi sahi mere ishq ka
inaam to aaya,
khali hi sahi hathon me
jaam to aaya
main hoon bewafa
sabko bataya usne,
yun hi sahi uske labon pe
mera naam to aaya!
Anjane Mein Hum Apna Dil Gawa Baithe,
Is Pyar Me Kaisa Dhoka Kar Baithe,
Unse Kya Gila Kare… Bhool Hamari Thi,
Jo Bina Dilwalon Se Dil Laga Baithe.
0 Comments: