Best Good Morning Shayari in Hindi and with Image: After Sharing Good Morning Messages & Good Morning SMS, Today we are sharing Good Morning Shayari in Hindi & Shayari Image. Best Good Morning Image with Shayari is a great way to send to your dearest and nearest on the morning. If you are searching for Good Morning Shayari to send your friend, relatives or family members then check our awesome collection of Good Morning Shayari. So you want to share free Hindi Good Morning Shayari and SMS to your lover then we have a special collection of good morning love Shayari. So copy these shayaris and share it through Whatsapp & Facebook. If you love to share good morning shayari hindi images then check our collection of Good Morning.
रिश्ते कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते,
रिश्तो की खुशहाली के लिए
झुकना होता है,
सहना होता है,
दूसरों को जिताना होता है और स्वयं हारना होता है।
सच्चे रिश्ते ही वास्तविक पूँजी है।
।। Good Morning ।।
उनकी ‘परवाह’ मत करो,
जिनका ‘विश्वास’
“वक्त” के साथ बदल जाये..
‘परवाह’
सदा ‘उनकी’ करो;
जिनका ‘विश्वास’ आप पर
“तब भी” रहे’
जब आप का “वक्त बदल” जाये.
...Have a Nice Day...
नदी में गिरने से..,
कभी भी किसी की मौत
नहीं होती …..
मौत तो तब होती है..,
जब उसे तैरना नहीं आता …..
ठीक उसी तरह
परिस्थितियाँ कभी भी हमारे लिए
समस्या नहीं बनती
समस्या तो तब बनती हैं..,
जब
हमें परिस्थितियों से
निपटना नहीं आता
😊😊😊 शुभ प्रभात 😊😊😊
फूलों में भी कीड़े पाये
जाते हैं..,
पत्थरों में भी हीरे पाये
जाते हैं..,
बुराई को छोड़कर
अच्छाई देखो यारों..,
नर में भी नारायण
पाये जाते हैं..!!”
🙏मैं आपके साथ हूँ ये मेरा भाग्य है
पर आप सब मेरे साथ हो
ये मेरा परम सौभाग्य है…!🙏
इंसानियत इन्सान को
इंसान बना देती है ,
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है ।
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है।
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है…
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!
🌺🌺 God Bless You 🌺🌺
हँसना और हँसाना कोशिश
है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत
है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे
या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद
करना आदत है मेरी
Good Morning
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।
वो दिन कभी मत दिखाना
मेरे मालिक,
कि मुझे,
अपने आप पर
गुरुर हो जाये,
रखना मुझे इस तरह
सब के दिलों में,
कि
हर कोई
दुआ देने को मजबूर हो जाये।
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी
पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से…
पराये भी अपने हो जाते हैं !
मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें मैं नहीं हम हो !!
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
0 Comments: