Goodnight status for whatsapp and Fb | Goodnight shayari 2020 | Goodnight shayari for Boys And Girls

Goodnight status for whatsapp and Fb | Goodnight shayari 2020 | Goodnight shayari for Boys And Girls


Goodnight Status  For Whatsapp And Fb


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!


Also Read : Breakup Status in Hindi

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

.
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!

कितने खुशनसीब है हम जो हमें सपने लेने के लिए ये प्यारी सी रात मिली,
ये चाँद, ये तारे मिले ओर सपनो की सौगात मिली,
इस प्यारी सी रात को यूँ ही जाग के न गवाँ देना,
क्या पता सपने लेने क लिए ये रातें कितने जन्मो बाद मिली,

आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!


Goodnight Status  For Whatsapp And Fb


मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है!!




बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!


हो गयी है अब तो ब्लैक-ब्लैक नाइट,
चाँद ने भी कर दी है वाइट-वाइट लाइट,
स्वीट-स्वीट सपनो की तुम पकड़ लो फ्लाइट,
Ohhh myyy Frienddd havv a Good Ni8!!




सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी!!
***Gud Night Friends***




ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!!



तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है,
आए हवा ज़रा मंद मंद चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है!!


Also Read : New Sad Status in Hindi


कुछ लोगो का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगो का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नज़र उठा के देख कोई है जो तुझे याद करके ही सोता है!!




आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!




यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है.
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना Dost,
एक तेरे ही MSG का इंतेज़ार करते है!!
दोस्ती बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
अकेले हर रह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है,
क्योकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है!!
ऊपर आसमान से जो टूटे वो सितारा,
उसे देख मैने रब को पुकारा,
रखे वो सलामत आपको हमेशा,
कभी ना टूटे ये रिश्ता हमारा!!


नींद काथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
ओर कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो!!


रात जब किसी की याद सताए,
हवा जब बालों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है ख़याल,
वो खवाबो मे आ जाए!!


जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू करे हम दोनो,
तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो!!


जब शाम के बाद होती है रात,
हम खुद से करते है तेरी बात,
खामोश रहे कर महसूस करते है,
जो दिल में होती है तेरी आवाज़!!


मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!!


अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना!!


चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे!!

पलकों में क़ैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!


इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए!!




अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!


चारो तरफ है फैली Moon,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,
तकिये को गले लगा के सोना Tight,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”
लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी!!

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!!

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये!!




ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है!
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!!




ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!


यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।


ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!!


होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए!!


काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना!!


कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!




तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।


Goodnight Status  For Whatsapp And Fb

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते!!
तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहोत लंबी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!!


तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है!!


Also Read : Happy Holi SMS



चाँद है ओर चाँदनी रात है,
होती सितारो से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है!!


दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!



रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तरो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर तो देखो,
तारो का खूबसूरत तोहफा मेरी ओर से
“गुड नाइट” कहने आया है!!


अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!



मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,
ओर हो सर्द रात खामोश,
हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो!!



आज हद से गुजर जाने दे हमे,
तेरे दिल में उतर जाने दे हमे,
आज रात भूल के इस दुनिया को,
भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे!!



सपनो की तरहा तुझे सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत करूँ तुझे रात भर बेपँहा,
ओर हमदम तुझे अपना बना के रखूं!!



फिर वो हसीन रात हो जाए,
निगाहों-निगाहों में बात हो जाए,
हम खामोशी से देखते रहे तुम को,
ओर तुम्हारे होठो की सुर्खिया हमारे होठो के साथ हो जाए!!




दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!


तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम!!
रात हुई वो सोने चले,
मीठे सपनो मे खोने चले,
ऐ चाँद उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना,
जब वो रिप्लाइ ना दे तो पलंग से गिरा देना!!


Also Read : Love Shayari


नींद जुब मुझे आगोश मैं लेती है,
आपका चेहरा निगाहो में बस जाता है,
एक दम से मेरी आँख खुल जाती है,
दिल से ये आवाज़ आती है,
.
.
.
.
.
“अम्मी भूत”


दुनिया में रह कर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता है तो,
चादर-तकिया लो और सो जाओ!!




चाँद मे अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल मजबूर ना होता,
हम आपको “गुड नाइट” कहने ज़रूर आते,
अगर आपका आशियाना इतना दूर ना होता!!

ना दिन में लाइट, ना रात में लाइट,
वा वा वा!

ना दिन में लाइट, ना रात में लाइट,
फिर भी हम आपको कहते है…..
“Good Night”


Also Read : Good Night SMS

0 Comments: